बरेली : भोजीपुरा क्षेत्र में वर्ष 2009 की डकैती में वांछित चल रहे 50 हजार रूपए के इनामी बदमाश को पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सतीश उर्फ मनीष को राजस्थान के अलवर जिले के खेरथल कस्बे में हरसौली फाटक के पास से दबोचा गया। 16 वर्षों से फरार यह डकैत अब मनीष बनकर वहां ऑटो चला रहा था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतीश उर्फ मनीष पुत्र मनोहर उर्फ़ अजय निवासी ग्राम बनपोई, थाना मोहम्मदाबाद, जनपद फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। एसटीएफ ने उसे भोजीपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जहां से उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
2009 में मचाई थी दहशत
पुलिस के मुताबिक, सतीश घुमंतू जाति से ताल्लुक रखता है और वर्ष 2009 में अपने गिरोह के करीब 10 साथियों के साथ भोजीपुरा क्षेत्र में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उस समय दोहना पावर ग्रिड के पास मिट्टी भराई का कार्य चल रहा था, जहां से गिरोह ने चार ट्रैक्टर-ट्राली लूट ली थीं। कुछ ही दिनों बाद देवरनिया क्षेत्र के उदयपुर से भी दो ट्रैक्टर-ट्राली लूट ली गई थीं।
पुलिस ने इस मामले में दीपक बहेलिया, अजीत बहेलिया, सुरेश, परसेला, श्याम सिंह और चंद्रपाल को लूटी गई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सतीश तब से ही फरार चल रहा था।
साथियों की गिरफ्तारी और मौत
पूछताछ में सतीश ने खुलासा किया कि उसके दो साथी जंडैल और सुजान, जो मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले थे, पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। वहीं गिरोह का एक अन्य सदस्य राहुल अब इस दुनिया में नहीं रहा।
नाम बदलकर बन गया ‘मनीष’, जाट कॉलोनी में रह रहा था
पुलिस और एसटीएफ की लगातार दबिश से बचते हुए सतीश ने नाम और पहचान बदल ली थी। वह राजस्थान के अलवर जिले के खेरथल कस्बे की जाट कॉलोनी, वार्ड नंबर 25 आनंद नगर में ‘मनीष’ बनकर ऑटो चालक की जिंदगी जी रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सतीश के खिलाफ विभिन्न जनपदों में तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ को ऐसे लगी भनक
16 साल की लंबी तलाश के बाद एसटीएफ को पुख्ता सूचना मिली कि फरार इनामी डकैत मनीष नाम से खेरथल में रह रहा है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने हरसौली फाटक इलाके में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया और भोजीपुरा पुलिस के हवाले कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ अब्दुल कादिर ने बताया कि “2009 में डकैती के मामले में वांछित 50 हजार का इनामी बदमाश लंबे समय से फरार चल रहा था। उसे एसटीएफ ने अलवर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।”