गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखनाथ मंदिर के तत्वावधान में आयोजित अंतररा्राष्ट्रीय योग दिवस पर साप्ताहिक योग प्रशिक्षण में शामिल हुए। अन्य लोगों को योग की महत्ता बताते हुए योगमय जीवन जीने की अपील की। उन्होंने कहा कि योगमय जीवन से कभी बुढ़ापा तकलीफ नहीं देती है। शरीर स्वस्थ रहता है। स्वास्थ्य सबसे बड़ी धरोहर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योग को दुनिया में स्थान मिला। आज पूरी दुनिया योग कर रही है।