नदी से निकला मगरमच्छ बस्ती की ओर पहुंचा, दहशत में ग्रामीण

मीरजापुर : हलिया थाना क्षेत्र के गढवा गांव के पास शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब पहली बारिश के बाद सूसुआड नदी से निकला। लगभग पांच फीट लंबा मगरमच्छ खेतों के रास्ते बस्ती की ओर बढ़ने लगा। नन्हकू कोल के घर के पास मगरमच्छ को देखा गया, जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

सुबह करीब 7 बजे ग्रामीण जब नदी की ओर शौच के लिए जा रहे थे तभी उन्होंने मगरमच्छ को खेतों से होते हुए बस्ती की तरफ आते देखा। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया। इसके बाद उसे सुरक्षित रूप से सूसुआड नदी के गहरे जलाशय में छोड़ दिया गया।

वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बरसात के चलते नदी का जलस्तर बढ़ने से मगरमच्छ बाहर आ गया था। उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है और नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए ठोस इंतजाम किए जाएं ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com