इजरायल से लौटे पश्चिम बंगाल के कमल बोले- ‘न खाना, न सोना…हर पल थी जान की चिंता’

कोलकाता : ईरान-इजरायल सैन्य संघर्ष के बीच पश्चिम बंगाल निवासी कमल विश्वास मंगलवार शाम सुरक्षित स्वदेश लौटे। उन्होंने बुधवार को दहला देने वाली आपबीती साझा की।

कमल विश्वास पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के बेताई इलाके के रहने वाले हैं और पिछले एक साल से इजरायल के तेल अवीव में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे थे। मंगलवार शाम ठीक 6:12 बजे जब एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2737 से वे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरे तो उनके चेहरे पर राहत के साथ इजराइल में खौफ में बिताए गए कई दिनों की याद भी ताजा थी।

उन्होंने कहा, “ना खाने का मन था, ना सोने का। हर पल लगता था कि अब जान गई। अब मुझे पैसा नहीं चाहिए, सिर्फ जान चाहिए और मेरा परिवार चाहिए।”

कमल ने बताया कि 9 जून से इजरायल में रॉकेट और मिसाइल हमलों की शुरुआत हुई थी। उन्होंने कहा, “रोज मिसाइलें गिर रही थीं। बंकर में भी सुरक्षित महसूस नहीं होता था। कई बार मोबाइल पर चेतावनी संदेश आता था, फिर सायरन बजने लगते थे और हमें पता चल जाता था कि मिसाइल हमला होने वाला है।”

कमल के मुताबिक, भारत सरकार और इजरायल में भारतीय दूतावास की भूमिका काफी सराहनीय रही। उनकी मदद से ही वह सही-सलामत अपने घर लौट सके। उन्होंने बताया कि उनके साथ पश्चिम बंगाल के ही पांच-छह और लोग भी उसी विमान से कोलकाता लौटे हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह दोबारा काम के सिलसिले में इजरायल जाना चाहेंगे, कमल ने कहा, “अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। काम की ज़रूरत तो है लेकिन मन में डर अभी भी बैठा हुआ है।”—-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com