इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 11-12 जुलाई को, बेंगलुरु करेगा मेजबानी

बेंगलुरु : दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल शुक्रवार से यहां कांतीरवा स्टेडियम में शुरू हो रही इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मुख्य आकर्षण होंगे, जो सितंबर में होने वाली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए अंतिम क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है। दो दिवसीय चैंपियनशिप में 262 से अधिक भारतीय पैरा-एथलीट शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे, जो नई दिल्ली में आयोजित होने वाली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल के लिए अंतिम चयन मंच के रूप में काम करेगा।

अंतिल के अलावा प्रवीण कुमार (ऊंची कूद, टी 44), दो बार के पैरालंपिक रजत पदक विजेता योगेश कथुनिया (डिस्कस थ्रो, एफ 56), धर्मबीर नैन (क्लब थ्रो, एफ 51), रिंकू हुड्डा (भाला फेंक, एफ 46) और सिमरन (100 मीटर और 200 मीटर, टी 12) एक्शन में होंगे।

पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया(पीसीआई) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने कहा, “7वीं इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह भारतीय पैरा एथलीटों की दृढ़ता, उत्कृष्टता और राष्ट्रीय गौरव का उत्सव है। नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए यह इवेंट बेहद अहम है। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और उनके अद्भुत प्रदर्शन को देखने के लिए उत्सुक हूं।”

चैंपियनशिप का मुख्य कार्यक्रम

11 जुलाई (पहला दिन):

पुरुषों की 100मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर रेस (टी 11 से लेकर T64 कैटेगरीज)

शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, क्लब थ्रो

लंबी कूद, ऊंची कूद

महिलाओं की 100 मीटर और 400 मीटर स्पर्धाएं

डिस्कस, जैवलिन और शॉट पुट थ्रो इवेंट्स

12 जुलाई (दूसरा दिन):

पुरुषों की 5000 मीटर, 800 मीटर, 200 मीटर दौड़

महिलाओं की 1500 मीटर, 200 मीटर रेस

महिलाओं की जैवलिन, डिस्कस और शॉट पुट स्पर्धाएं

पुरुषों की लंबी कूद और डिस्कस थ्रो

नोट: कार्यक्रम समय व आयोजन में परिवर्तन संभव है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com