हरमनप्रीत सिंह और हार्दिक सिंह की एचआईएल 2026 पर नजर, अहम अंतरराष्ट्रीय साल से पहले मजबूत अभियान का लक्ष्य

नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह और हार्दिक सिंह की निगाहें पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2026 पर टिकी हुई हैं। दोनों खिलाड़ी इसे एक अहम मंच के तौर पर देख रहे हैं, जहां से वे आने वाले व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर—जिसमें एफआईएच प्रो लीग, हॉकी विश्व कप 2026 और 2026 एशियन गेम्स शामिल हैं—के लिए अपनी फॉर्म और आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दे सकें।

 

भारतीय टीम और सूरमा हॉकी क्लब के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि एचआईएल 2025-26 का समय राष्ट्रीय टीम के लिए बेहद अहम है।

 

हरमनप्रीत ने कहा,“एचआईएल 2026 हम सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल सही समय पर आ रही है। सूरमा हॉकी क्लब के रूप में हमारी कोशिश होगी कि हम दोनों सर्कल में सबसे अनुशासित और खतरनाक टीम बनें। सभी फ्रेंचाइज़ी का स्तर बहुत ऊंचा है, ऐसे में हर मैच अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जैसा महसूस होगा, जो प्रो लीग, विश्व कप और एशियन गेम्स से पहले हमारे लिए बेहद जरूरी है।”

 

उन्होंने यह भी कहा कि लीग का माहौल सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं के विकास में अहम भूमिका निभाता है।

 

उन्होंने कहा,“भारत और सूरमा दोनों टीमों के कप्तान के तौर पर मैं एचआईएल को नेतृत्व क्षमता बढ़ाने और युवा खिलाड़ियों को बड़े मैचों का अनुभव दिलाने का शानदार मौका मानता हूं। अगर हम यहां मेहनत, पेनल्टी कॉर्नर की प्रभावशीलता और मजबूत डिफेंसिव संगठन के साथ लय पकड़ते हैं, तो उसका सीधा फायदा हमें आगे भारत के लिए खेलते समय मिलेगा। लक्ष्य साफ है—एचआईएल में मजबूत प्रदर्शन और फिर देश के लिए पदक।”

 

वहीं, भारतीय टीम के मिडफील्ड के मजबूत स्तंभ हार्दिक सिंह एचआईएल 2026 में एचआईएल गवर्निंग काउंसिल टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। यह टीम 2026 सत्र से पहले यूपी रुद्रास फ्रेंचाइज़ी के संचालन की जिम्मेदारी संभाल चुकी है, ताकि खिलाड़ियों को निरंतरता मिल सके।

 

हार्दिक सिंह ने कहा, “मेरे लिए और हमारी एचआईएल गवर्निंग काउंसिल टीम के लिए यह एचआईएल सीजन बेहद अहम है। लीग हमेशा हाई-इंटेंसिटी और दबाव वाले मुकाबले देती है, जो बड़े टूर्नामेंट से पहले सबसे अच्छी तैयारी होती है। हमारी कोशिश आक्रामक हॉकी खेलने, एक मजबूत टीम पहचान बनाने और यह दिखाने की होगी कि हम लीग की किसी भी फ्रेंचाइज़ी को टक्कर दे सकते हैं।”

 

हार्दिक ने आगे कहा कि अलग-अलग फ्रेंचाइज़ियों की रणनीति और खिलाड़ियों की विविधता अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी में मदद करेगी।

 

उन्होंने कहा, “हर हफ्ते अलग-अलग खेल शैलियों, टॉप ड्रैग-फ्लिकर्स, तेज फॉरवर्ड्स और मजबूत डिफेंस से सामना होता है। अगर हम यहां अपनी योजनाओं को सही तरीके से लागू करते हैं और निरंतरता बनाए रखते हैं, तो वही लय प्रो लीग, विश्व कप और एशियन गेम्स तक साथ जाएगी। व्यक्तिगत तौर पर मैं डिफेंस और अटैक—दोनों में ज्यादा जिम्मेदारी निभाना चाहता हूं और भारतीय टीम में वापसी के समय पूरी तरह फिट रहना चाहता हूं।”

 

एचआईएल 2026 में कुल आठ फ्रेंचाइज़ियां हिस्सा लेंगी—तमिलनाडु ड्रैगन्स, हैदराबाद तूफान्स, जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब, मौजूदा चैंपियन श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स, वेदांता कलिंगा लांसर्स, रांची रॉयल्स, एसजी पाइपर्स और एचआईएल गवर्निंग काउंसिल।

 

लीग सिंगल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें 23 लीग मुकाबलों के बाद प्लेऑफ होंगे। क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर 23 जनवरी को, क्वालिफायर-2 25 जनवरी को और ग्रैंड फाइनल 26 जनवरी को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा। कुल 33 हाई-प्रेशर मैच होंगे।

 

लीग की शुरुआत 3 जनवरी को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में होगी (3–9 जनवरी), इसके बाद मुकाबले रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ (11–16 जनवरी) में खेले जाएंगे और अंत में 17 से 26 जनवरी तक भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में टूर्नामेंट का समापन होगा।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com