दुनियाभर के बाजारों में बड़ी गिरावट और बिकवाली की वजह से भारतीय शेयर मार्केट भी शुक्रवार को दबाव में दिख रहा है. सुस्त शुरुआत के बाद सेंसेक्स करीब 370 अंक तक टूट गया. फिलहाल सेंसेक्स (12.15 बजे) 433 अंकों की गिरावट के साथ 35,998.19 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 133 अंक लुढ़क कर 10,818 के स्तर पर है.
इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 53 अंक कमजोर होकर 36432 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 8 अंक कमजोर होकर 10959 के स्तर पर रहा. बुधवार को सेंसेक्स 137 अंक मजबूत होकर 36, 484 के स्तर पर बंद और मंगलवार को 77 अंक मजबूत होकर 36,347 के स्तर पर रहा. सोमवार को भी सेंसेक्स में बढ़त देखी गई और यह 307 अंक की बढ़त के साथ 36,270 पर बंद हुआ था.
कारोबार के शुरुआती 20 मिनटों में टॉप गेनर्स भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, वेदांता, अदानी पोर्ट, सन फार्मा, एसबीआईएन, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, एनटीपीसी रहे. वहीं टॉप लूजर्स में मारुति, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, बजाज-ऑटो और टीसीएस शामिल हैं .
शुक्रवार को रुपये में एक बार फिर गिरावट आई और यह डॉलर के मुकाबले 2 पैसे घटकर 69.72 के स्तर पर खुला. बता दें कि रुपया कल 70 पैसे की बढ़त के साथ 69.70 को स्तर पर बंद हुआ था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal