उत्तराखंड में 12वीं के बाद टीचर बनने के कोर्स की राह खुल गई है। कॉलेज अब इस कोर्स की मान्यता के लिए एनसीटीई में आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इस साल से 12वीं के बाद दो नए कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। नए इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) कोर्स 12वीं के बाद किए जाएंगे, जिन्हें करने के बाद प्राइमरी और अपर प्राइमरी में टीचर बन सकेंगे।सरकार की अपर प्राइमरी स्तर तक जो भी शिक्षक भर्ती होगी, उनमें यह कोर्स चलेंगे। इस साल मान्यता की प्रक्रिया शुरू करने के बाद एनसीटीई सत्र 2020-21 से इस कोर्स का संचालन देशभर में कराएगी।