डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारम्भ, प्रचार वाहनो को दिखाया हरी झण्डी

बाराबंकी । स्थानीय जनपद में जिलाधिकारी डा आदर्श सिंह द्वारा सुबह 10 बजे  विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए केडीसिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए जिला चिकित्सालय पुरूष बाराबंकी से होते हुए नगर पालिका परिषद तक रैली निकाली गयी।

जिलाधिकारी ने सूचना विभाग द्वारा संचारी रोग की जागरूकता हेतु एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाई। साथ ही रैली को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होने ने कहा कि दिमागी बुखार और कोविड 19 को रोकने के लिये हम सभी को हर संभव प्रयास करना चाहिये, इसके लिये साफ-सफाई को अपनाये जाने के साथ ही जल जमाव नही होने देने के लिये कार्य करना चाहिये। उन्होने कहा कि हम सभी को अपने व अपने आस-पास की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिये। अगर किसी को बुखार के साथ संास लेने में तकलीफ हो या कोई ऐसे कोविड प्रभावित क्षेत्र से आया हो या किसी कोविड 19 संक्रमित व्यक्ति से मिल कर आया हो तो इसकी जानकारी तुरन्त गांव की आशा को देगें। हम सभी मिल कर दिमागी, बुखार एवं कोविड 19 एवं अन्य संक्रामक रोगो को हराने में बढ़-चढ़ कर भाग लेगें।

 जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक कार्यक्रम से जुडे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य किये जाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि यह अत्यन्त ही महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील अभियान है। इस लिये सभी का प्रयास हो कि इस अभियान को सही व वास्तविक रुप से क्रियान्वित किये जाने में अपना योगदान देगें। लोगो को जागरुक करने में भी अपनी भूमिका निभायेगे। उन्होने प्रबुद्धजनो से भी इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाये जाने की अपील की, जिससे कि जनपद का हर एक नागरिक व बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ रहे। संचारी रोग नियंत्रण अभियान पूरे माह जुलाई में तथा 12 जुलाई से 25 जुलाई तक दस्तक कार्यक्रम चलेगा, इसके तहत आंगनवाडी कार्यकत्रियों, आशा घरों तक जाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगी।

 इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाबीकेएस चैहान तथा विशेष संचारी रोग अभियान के नोडल अधिकारी डा डीके श्रीवास्तव व अन्य अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com