
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ के अन्तर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूलकिट तथा ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के तहत ऋण वितरित करेंगे। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपदों में टूलकिट तथा ऋण वितरण का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके माध्यम से ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ के 21,000 प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूलकिट वितरण के साथ-साथ 11,000 से अधिक लाभार्थियों को ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ से जोड़ा जा रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal