
पीलीभीत। लगातार हो रही बारिश की वजह से शारदा वनवसा बैराज व नानक सागर डैम से छोड़े गए पानी से पीलीभीत तराई स्थित पूरनपुर व कलीनगर शारदा किनारे बसे दर्जनों गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। यही नहीं बाढ़ की चपेट में कई ग्रामीणों के तो आशियाने भी उजड़ गए। पानी में घर पूरी तरह से डूब गए हैं, जिससे घरों में रखा सामान सहित खाद्य सामग्री व राशन सब कुछ पानी में डूब गया। इसे लेकर बाढ़ में फंसे परिवार किसी तरह मौके से वीडियो के जरिए जिला प्रशासन से राहत बचाव के लिए मदद की गुहार कर रहे हैं।
वहीं सूचना पर जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा शारदा सागर खंड व एस डीएम के साथ मौके पर एसएसबी जवानों की टीम को लगाकर बाढ़ ग्रसित इलाको में फंसे परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने का रेक्सयू कार्य किया जा रहा है। साथ ही पीड़ित परिवारों के लिए राहत बचाव कार्य के लिए उनके खान पान की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कराए जाने के लिए कार्य किया जा रहा है। हालांकि हकीकत यह है कि अभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को मदद नहीं मिल पा रही है। शारदा किनारे नौजलिया, नकटिया, ट्रांस शारदा क्षेत्र सहित रम नगरा बंगाली कालोनी बाढ़ की चपेट में है और अभी और बारिश होने से खतरा बढ़ सकता है। इसको लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार मौके पर बनी हुई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal