
फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच से पहले भारतीय टीम और फैन्स की हौसला अफजाई की है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय फैन्स से कहा है कि वे उम्मीद न छोड़ें। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है- ‘टी 20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैच का नतीजा चाहे कुछ भी रहे, यह याद रखिए हमने टूर्नामेंट में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर किया है। केएल राहुल ने सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाई है और हमने विरोधी टीम को 6 से ज्यादा ओवर रहते हुए हराया है।’
उल्लेखनीय है कि अभी तक सेमीफाइनल में इंग्लैड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने अपनी जगह पक्की की है। अब न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैच पर निर्भर करेगा कि भारत सेमीफाइनल में जगह बना पाता है या नहीं। अगर न्यूजीलैंड जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में चला जाएगा और भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal