
कैनबरा। अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी बीजिंग विंटर ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार किया है। इसकी घोषणा बुधवार को प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने की है।
प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि कैनबरा का फैसला ऑस्ट्रेलिया के विदेशी हस्तक्षेप कानूनों से लेकर परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों के अधिग्रहण के हालिया फैसले और कई मुद्दों पर चीन के साथ ‘असहमति’ के बीच आया है।
उन्होंने कहा “ऑस्ट्रेलिया पीछे नहीं हटेगा। हम ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को बीजिंग विंटर ओलंपिक में नहीं भेजेंगे।” मॉरिसन ने शिनजियांग क्षेत्र में मानवाधिकारों के हनन का भी हवाला दिया। उल्लेखनीय है कि बीजिंग विंटर ओलंपिक का आयोजन अगले साल फरवरी में होना है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal