
दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र आज अपना 86 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके दोनों अभिनेता बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। सनी देओल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपने पिता धर्मेंद्र के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए सनी देओल ने लिखा-‘ जन्मदिन की बधाई पापा! लव यू!’
वहीं बॉबी देओल ने भी पिता धर्मेंद्र के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा-‘ मेरे पापा द लीजेंड, आपको दिल की गहराइयों से शुभकामनाएं।’
सोशल मीडिया पर फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और इन तस्वीरों के जरिये धर्मेंद्र को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं । सनी देओल और बॉबी देओल ,धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल बॉलीवुड के सबसे फेमस पिता बेटे की जोड़ी में से एक हैं। तीनों एक-दूसरे के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं। तीनों बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं और तीनों ने फिल्म यमला पगला दीवाना और अपने में साथ में स्क्रीन भी साझा की है। यह तिकड़ी एक बार फिर से जल्द ही फिल्म अपने -2 में नजर आयेगी।
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				 
						
					 
						
					