लखनऊ होकर चलने वाली सरयू-यमुना एक्सप्रेस शुक्रवार को साढ़े तीन घंटे देरी से चलेगी

लखनऊ। रेलवे प्रशासन सोनपुर मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य कर रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 22 अप्रैल (शुक्रवार) को अपने निर्धारित समय सुबह 07:20 बजे की बजाय 03:30 घंटे की देरी से 10:50 बजे चलेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ होकर चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 22 अप्रैल (शुक्रवार) को अपने निर्धारित समय सुबह 07:20 बजे की बजाय 03:30 घंटे की देरी से 10:50 बजे चलाई जाएगी। इसके अलावा 24 अप्रैल को भी 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 04:30 घंटे की देरी से चलेगी।

इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन 22 और 24 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग से करीब डेढ़ घंटा देरी से चलाई जाएगी। यह ट्रेन 27 अप्रैल को भी बदले रास्ते से 40 मिनट की देरी से चलेगी। 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस 25 से 27 अप्रैल तक करीब आधा घंटा देरी से चलेगी। डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 25 अप्रैल को दो घंटे की देरी से चलेगी। 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 27 और 28 अप्रैल को अपने निर्धारित समय से साढ़े तीन घंटे देरी से चलेगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि सोनपुर मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव करने के साथ देरी से भी चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com