उप्र कौशल विकास मिशन में स्वास्थ्य से जुड़े पांच नए कोर्स होंगे शामिल

-रेडियोथेरेपी, एनेस्थीसिया, डायलिसिस टेक्नीशियन के कोर्स भी किए जाएंगे शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन में स्वास्थ्य से जुड़े पांच नए कोर्सों को जल्द शामिल किया जाएगा। इसमें ओटी टेक्नीशियन, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन, एनेस्थीसिया टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन और एमआरआई टेक्नीशियन के कोर्सों को शामिल किया जाएगा।

योगी सरकार ने पिछले पांच सालों में स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह इसी का परिणाम रहा कि अपने पिछले कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिली हैं। ऐसे में योगी सरकार-02 ने आने वाले पांच सालों के लिए एक रोडमैप तैयार कर लिया है। पिछले कई दशकों से यूपी की स्वास्थ्य सुविधाओं में रोड़ा बने मानव संसाधन के लिए योगी सरकार एक बेहतरीन योजना के तहत काम करने जा रही है।

योगी सरकार नर्सिंग पैरामैडिकल में गुणात्मक सुधार करेगी। सरकारी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना और सीट में वृद्धि की जाएगी। इसके साथ ही प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। इसके लिए एक बेहतरीन रोडमैप तैयार कर लिया गया है। प्रदेश में छह माह में पांच नर्सिंग स्कूल, तीन पैरामैडिकल को क्रियाशील किया जाएगा। वहीं 24 स्किल लैब का शिल्यान्यास किया जाएगा। नीट के जरिए से जीएनएम और बीएससी नर्सिंग में प्रवेश किया जाएगा।

पांच सालों में 49 से अधिक नर्सिंग स्कूल प्रदेश में होंगे क्रियाशील

प्रदेश में पांच सालों में 49 से अधिक नर्सिंग स्कूल क्रियाशील होंगे। वहीं पैरामैडिकल के लिए 49 क्रियाशील होंगे। पांच सालों में एमबीबीएस की सात हजार, पीजी की तीन हजार, नर्सिंग की 14 हजार 500 और पैरामेडिकल की तीन हजार 600 सीटों को बढ़ाया जाएगा। पिछली सरकारों के मुकाबले योगी सरकार का कार्यकाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वर्णिम युग लेकर आई है। 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में साल 2017 से पहले जहां महज 12 मेडिकल कॉलेज थे, वहीं योगी द्वारा सत्ता संभालने के बाद यूपी में तेजी से चिकित्सीय सुविधाओं में विस्तार किया गया।

कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार ने युवाओं के लिए बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिस प्रकार से पिछले पांच वर्षों में कार्य किया गया है, उसी तरह से एक बार फिर हम लोगों ने तैयारी की है। सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने के साथ ही तमाम सेक्टर ऐसे हैं जहां पर स्किल डेवलपमेंट की जरूरत होती है। सरकार युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार पाने के योग्य बना रही है। उन्हें रोजगार मुहैया करा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com