एसजीपीजीआई में इलाज के लिए मरीजों को लाना होगा आधार कार्ड

लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में इलाज के लिए आने वाले रोगियों के पंजीकरण के लिए आधार कार्ड को अति आवश्यक कर दिया गया है।

शुक्रवार को एसजीपीजीआई के सीएमएस प्रोफेसर गौरव अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया गया कि संस्थान में उपचार के लिए आने वाले सभी रोगियों के पंजीकरण के लिए आधार कार्ड संख्या का उल्लेख तत्काल प्रभाव से कर दिया गया है।

अब पंजीकरण फार्म भरते समय रोगियों को अपने आधार कार्ड की संख्या को भरना जरुरी होगा। ये परिर्वतन भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआईई) के प्राप्त निर्देशों के क्रम में किए जा रहे हैं। ऐसे रोगी, जो भारत के नागरिक नहीं है, उन्हें संस्थान में इलाज के लिए पंजीकरण फार्म भरते समय यूनीक आईडी नम्बर, पासपोर्ट नंबर डालना जरुरी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com