वाराणसी। आईआईटी बीएचयू ,एमटेक के एक छात्र ने छात्रावास के कमरे में आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी छात्रों को बदबू के चलते हुई। सूचना पर पुलिस के साथ प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी भी छात्रावास में पहुंच गए। माना जा रहा है कि छात्र ने एक या दो दिन पहले फांसी लगाई थी।
मूल रूप से हाथरस जनपद का निवासी भगवान सिंह आईआईटी बीएचयू में एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग दूसरे वर्ष का छात्र था। विश्वश्वरैया हॉस्टल में रह कर अध्ययन कर रहा था। आज दोपहर में भगवान के कमरे से उठ रही भयावह बदबू आने पर छात्रों ने कमरे का दरवाजा खोलवाया तो अंदर का दृश्य देख कर उन्होंने प्राक्टोरियल बोर्ड और पुलिस को घटना की जानकारी दी। शव से आ रही बदबू देख अनुमान लगाया गया कि छात्र ने एक दो दिन पूर्व आत्महत्या किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। छात्र ने हृदयविदारक कदम क्यों उठाया, फिलहाल ज्ञात नहीं हो पाया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal