हाल ही में राकेश कुमार जैन ने इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) के चेयरमैन का पद संभाल लिया है।
राकेश कुमार जैन ने बीपीसीएल के निदेशक (मार्केटिंग) सुखमल कुमार जैन का स्थान लिया है। सुखमल कुमार 23 अक्टूबर, 2022 से आईजीएल के चेयरमैन थे।
आईजीएल , गेल और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन यानी बीपीसीएलका ज्वॉइंट वेंचर ( संयुक्त उपक्रम) है। दोनों कंपनियों की IGL में 22.5-22.5% हिस्सेदारी है। ऐसे में कंपनी के निदेशकों की नियुक्ति दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल करती है। साथ ही दोनों कंपनियों द्वारा बारी-बारी से चैयरमैन नियुक्त किया जाता है।
आपको बता दें कि आईजीएल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की आपूर्ति करती है।
आपको बता दें कि गेल के प्रतिनिधि राकेश कुमार जैन गेल के निदेशक (फाइनेंस) हैं। वह पेशे से लागत और प्रबंधन लेखाकार हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal