अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवान विष्णु का मंदिर बनाने को लेकर बड़ी बात कही….

अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मामला भले ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, लेकिन इसको लेकर अलग-अलग पार्टी के नेताओं के बयान आते रहते हैं. अब तक बीजेपी और शिवसेना के नेता ही अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मुद्दा उठाते रहे हैं. लेकिन अब समाजवादी पार्टी की तरफ से इसके समर्थन में स्वर उठ रहे हैं.अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवान विष्णु का मंदिर बनाने को लेकर  बड़ी बात कही.... सपा से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है. सुरेंद्र सिंह नागर के मुताबिक वह अगले 3 से 6 महीने में अयोध्या में राम मंदिर बनते देखेंगे. 

उन्होंने कहा कि मैं राम भक्त हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के कारण, आखिरकार हम 3 से 6 महीनों में अयोध्या में राम मंदिर बनते देखेंगे.

सुरेंद्र सिंह नागर ने यह बयान तब दिया है जब कुछ महीने पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवान विष्णु का मंदिर बनाने को लेकर  बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि भगवान विष्णु का विशाल मंदिर सैफई में लॉयन सफारी के पास मौजूद जगह पर बनेगा. यह मंदिर 2000 एकड़ में बनेगा. वहीं अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव से पहले सैफई में 50 फीट ऊंची भगवान कृष्ण की मूर्ति का उद्घाटन करेंगे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकी हैं, ऐसे में एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा गरमा गया है. हाल ही में संत समाज ने राम मंदिर को लेकर बैठक की थी और मोदी सरकार से कहा कि वह राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाए.

स्वामी वासुदेवानंद व विश्वेशतीर्थ महाराज ने तो स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री आवश्यकता पड़ने पर लोकसभा और राज्यसभा का संयुक्त अधिवेशन बुलाकर कानून बनाएं और जन्मभूमि हिंदुओं के हवाले करें. इस बैठक में रामानान्दाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य ने कहा कि जो इस बिल का विरोध करेगा, देश के संत उसे उखाड़ फेकेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com