नई दिल्ली. एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को आखिरी सलाम ठोक दिया है. इस सलामी को ठोकने के साथ डिविलियर्स अपने साथ 360 डिग्री का तमगा भी ले गए . डिविलियर्स को मिस्टर 360 डिग्री का खिताब क्यों मिला था इस सवाल का जवाब जब हम टटोलें तो आम तौर पर लोग यही कहेंगे कि उनमें मैदान के हर कोने में हर स्टांस के साथ शॉट खेलने की काबिलियत थी. लेकिन, सिर्फ ऐसा ही नहीं है. दरअसल, उनके मिस्टर 360 डिग्री कहलाने के पीछे की एक बड़ी वजह वो 5 नंबर भी हैं जो उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट का ग्रेट एंटरटेनर बनाते हैं.

1. डिविलियर्स वर्ल्ड क्रिकेट के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका 50 से ज्यादा वनडे पारी खेलने के बाद भी औसत 50 प्लस का है और स्ट्राइक रेट 100 प्लस का.

2. एबी डिविलियर्स दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 50 से ज्यादा की औसत के साथ 5000 रन बनाए हैं. इस मामले में विराट ही सिर्फ एबी से आगे हैं.

323.64
ये नंबर डिविलियर्स की सबसे तेज वनडे पारी (कम से कम 40 गेंद) और सबसे धामी टेस्ट पारी (कम से कम 100 गेंद) के स्ट्राइक रेट के बीच का अंतर है.

31
डिविलियर्स के नाम 31 गेंदों पर सबसे तेज वनडे शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. ये कमाल उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था.

20014
इंटरनेशनल क्रिकेट में एबी डिविलियर्स सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 20014 रन हैं. इस मामले में उनसे आगे सिर्फ कुमार संगकारा है, जिन्होंने 21,437 रन बनाए हैं.