इंडिगो का परिचालन हुआ स्थिर, उड़ान ड्यूटी नियमों के पालन के लिए पर्याप्त पायलट मौजूद : डीजीसीए

नई दिल्‍ली : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को कहा कि लगातार नियामक निगरानी और सुधारात्मक उपायों से इंडिगो के परिचालन को स्थिर करने में मदद मिली है। एयरलाइन के पास अब पर्याप्त संख्या में पायलट हैं ताकि बिना किसी व्यवधान के नए उड़ान ड्यूटी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

 

डीजीसीए ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि इंडिगो एयरलाइन के पास अब पर्याप्त संख्या में पायलट हैं, ताकि बिना किसी व्यवधान के नए उड़ान ड्यूटी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। पिछले महीने उड़ानों में हुए भारी व्यवधान के लिए इंडिगो पर कुल 22.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के कुछ ही दिनों बाद डीजीसीए ने यह भी कहा कि वह एयरलाइन के परिचालन की बारीकी से निगरानी कर रहा है।

 

डीजीसीए ने बताया कि इसमें ”रोस्टर की मजबूती, चालक दल की उपलब्धता, पर्याप्त बफर, प्रणाली की मजबूती और एफडीटीएल आवश्यकताओं के पालन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।” नियामक ने कहा कि 19 जनवरी को हुई समीक्षा बैठक के दौरान इंडिगो ने 10 फरवरी के बाद की अनुमानित परिचालन आवश्यकताओं के मुकाबले पायलटों की पर्याप्त उपलब्धता के बारे में बताया है।

 

इंडिगो एयरलाइन के आंकड़ों का हवाला देते हुए डीजीसीए ने कहा कि 2,280 की आवश्यकता के मुकाबले 2,400 ‘पायलट इन कमांड’ (पीआईसी) उपलब्ध हैं, जबकि 2,050 की आवश्यकता के मुकाबले प्रथम अधिकारियों की संख्या 2,240 है। दरअसल, उड़ानों में भारी गड़बड़ी के कारण डीजीसीए ने 10 फरवरी तक एयरलाइन के शीतकालीन सत्र में 10 फीसदी की कटौती कर दी थी।

——–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com