सीएम ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और इस दौरान पत्रकारों से सवालों के जवाब दिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज मकर संक्रांति है। मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। यह सूर्य भगवान का पर्व है। सूर्य भगवान का आशीर्वाद छत्तीसगढ़ के सभी लोगों के ऊपर हमेशा बना रहे। आज हम लोग बलरामपुर जा रहे हैं। वहां जिला के नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का लोकार्पण भी है और तातापानी महोत्सव का शुभारंभ है।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार की मदद के लिए सरकार क्या पहल कर रही है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार उनके परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देगी और उसके नाम से पत्रकार भवन का भी निर्माण करेंगे।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पार्षदों को अपने पांच महीने की सैलरी मनमोहन सिंह कमेटी में जमा करने का फरमान जारी किया है। इसमें वो पार्षद भी आएंगे, जो नगरीय निकाय चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहे हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी का मामला है वो लोग जानें। हमारी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। हमें नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में अच्छी सफलता मिलेगी।
कांग्रेस आरोप लगा रही है कि पंचायत चुनाव में ओबीसी को प्रदेश में कहीं भी प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह लोग जबरदस्ती राजनीति कर रहे हैं। जबकि उन्हें भी मालूम है कि यह सब सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार हो रहा है। हम लोग यहां पर पिछड़ा वर्ग कल्याण परिसर का गठन कर बहुत अच्छे से उस दिशा में काम कर रहे हैं, इससे पहले प्रदेश में ऐसा कभी नहीं हुआ। यहां पर मैदानी क्षेत्रों में उनका आरक्षण बढ़ रहा है और जो 50 प्रतिशत अनारक्षित सीट हैं, उसमें वही लोग चुनकर आएंगे। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस लोगों में भ्रम फैला रही है, जनता सब जानती है।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल की तुलना की है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बातों में कितना वजन है, सभी को पता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal