दलित परिवार को शव दफनाने से रोका, विरोध करने पर मारपीट

एफआईआर के बाद मिलने पहुंचे एसडीएम सदर, दिया कार्रवाई का आश्वासन

जमुई (बिहार) : जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एससी/एसटी समाज से आने वाले एक परिवार को गांव के दबंगों ने नवजात बच्ची के शव को दफनाने से रोक दिया। श्मशान घाट पर परिवार के साथ मारपीट भी की गई। पीड़ित परिवार की मानेंं तो पुलिस में शिकायत करने के बाद भी दबंगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह मामला चंद्रदीप थाना क्षेत्र के बारा गांव का है। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम को अनिल रविदास की पत्नी ने जुड़वांं बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन जन्म के थोड़ी देर बाद ही नवजात बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद समाज के लोग बच्ची को दफनाने के लिए गांव के श्मशान घाट ले गऐ और गड्ढा खोदने लगे।

इस बात की जानकारी जैसे ही दबंगों को मिली तो उन लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को दफनाने से रोक दिया। जब एससी/ एसटी समाज के लोगों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई। पीड़ितजनों ने स्थानीय थाना पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत की, लेकिन दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में आहत पीड़ित परिवार ने मुख्यालय पहुंचकर एससी/एसटी थाना में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीए लखींद्र पासवान ने पुलिस थाना जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com