पीयू में 21 को एक साथ सूर्य नमस्कार मुद्रा का होगा प्रदर्शन

जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष भारत सरकार द्वारा घोषित थीम एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य के लिए योग के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिवार, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं सामूहिक रूप से योग अभ्यास करेंगे।

कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. वंदना सिंह करेंगी । इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि जिगिषा कोठारी, सीनियर फैकल्टी, आर्ट ऑफ लिविंग, अहमदाबाद होंगी। तथा विशिष्ट अतिथि संजीव कोठारी रणनीति एवं डिजिटल सलाहकार, पूर्व प्रमुख, तकनीकी-वाणिज्यिक, अडानी इंफ्रा इंडिया लिमिटेड रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 6:00 बजे से होगा, जिसमें प्रधानमंत्री का उद्घोधन प्रातः 6:30 बजे से प्रसारित किया जाएगा। इसके उपरांत आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार 7:00 बजे से 7:45 बजे तक योग सत्र आयोजित होगा। 7:45 बजे से 8:00 बजे तक विशिष्टजनों का उद्बोधन होगा और 8:00 बजे से 8:10 बजे तक “सूर्य नमस्कार योग मुद्रा” का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा।कार्यक्रम का उद्देश्य योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना तथा एक धरती, एक स्वास्थ्य के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और एनएसएस स्वयंसेवक बड़ी संख्या में भाग लेंगे।कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने समस्त विश्वविद्यालय परिवार और महाविद्यालयों से अपील की है कि वे अपने स्थान व समय पर उपस्थित होकर योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाएं और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का संकल्प लें।छात्र कल्याण अधिष्ठाता तथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संयोजक प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि सभी महाविद्यालय इस कार्यक्रम में उत्साह से प्रतिभागी करें ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com