भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने किसानों में बांटे ग्राफटेड बैंगन के पौधे

वाराणसी : भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में चल रहे उत्तर प्रदेश कृषि शोध परिषद (उपकार), लखनऊ परियोजना के अन्तर्गत शुक्रवार को किसानों में ग्राफटेड बैंगन के पौधे वितरित किए गए।

जनपद सोनभद्र के ग्राम केकराही में किसानोें को ग्राफ्टेड बैंगन, मिर्च एवं टमाटर के पौधे देने के बाद वैज्ञानिकों ने वहां लगे सब्जी के विभिन्न फसलों का अवलोकन किया। और वहीं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । इसमें संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार एवं सब्जी उत्पादन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं उपकार परियोजना के अन्वेषक डा. अनंत बहादुर ने किसानों को आवश्यक जानकारी दी। आयोजित गोष्ठी में वरिष्ठ वैज्ञानिक जैव रसायन डा.आशुतोष राय ने सब्जियों में ग्राफ्टिंग तकनीकी को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरह के किये जा रहे प्रयासों को बताया। उन्होंने ग्राफ्टिंग पर किये जा रहे शोध कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा इस तकनीक से मृदा जनित बीमारियों के नियंत्रण एवं उद्यमिता विकास के बारे में जानकारी दी। वहीं, संस्थान के शोधकर्ता अनीष कुमार सिंह ने ग्राफ्टिंग के आर्थिक पहलुओं एवं बैगन के विभिन्न मूलवृंत के बारे में किसानों को अवगत कराया । साथ ही सब्जियों से होने वाली आय के बारे में बताया। शोधकर्ता अनूप प्रताप सिंह ने किसानों को ग्राफ्टिंग तकनीक को वृहद स्तर पर अपनाने व प्रत्येक किसानों तक इस तकनीक को पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com