गुवाहाटी में बाहरी राज्यों के पांच चोर गिरफ्तार

गुवाहाटी : गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने वाहनों का ग्लास तोड़ कर चोरी करने के आरोप में पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि बीते 12 और 17 जून को बेलतला और वशिष्ठ में गाड़ी का ग्लास तोड़कर नगद धन के अलावा अन्य सामान चोरी करने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर वशिष्ठ थाना प्रभारी कपिल पाठक के नेतृत्व में महानगर के विभिन्न इलाकों में चलाए गए अभियान के दौरान पांच चोरों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार चोरों की पहचान तमिलनाडु निवासी विशाल नायडू, शंकर नायडू और काटी एरामगम नायडू के रूप में की गई है। जबकि अन्य दो चोरों की पहचान महाराष्ट्र के कदबेल एरामगम नायडू और वेस्टेज मराना नायडू के रूप में की गई है। गिरफ्तार सभी आरोपित गुवाहाटी के कामाख्या, चांदमारी पलटन बाजार, पानबाजार, वशिष्ठ आदि इलाकों में वाहनों का ग्लास तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे।

पकड़े गए सभी चोर तृषि गैंग के बताए गए हैं । पुलिस पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार सभी आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com