देवरिया : गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये का इनामिया गिरफ्तार

देवरिया : रामपुर कारखाना व एसटीएफ यूनिट प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये का इनामिया एक अभियुक्त को आज गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद देवरिया के थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-887/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त तैयब पुत्र नेयाज निवासी हिनरई गुल्लीगढ़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ जो अभियोग पंजीकृत होने से ही वांछित चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर, परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था ।

थाना रामपुर कारखाना पुलिस व एसटीएफ यूनिट प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा उक्त ईनामिया अभियुक्त तैयब पुत्र नेयाज निवासी हिनरई गुल्लीगढ़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को मुखबिर की सूचना पर थाना रामपुर कारखाना क्षेत्रान्तर्गत पटनवा पुल के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com