बीएमपीएस के ग्रैंड फिनाले में खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने की ईस्पोर्ट्स की सराहना

नई दिल्ली : केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने शुक्रवार को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया प्रो सीरीज़ (बीएमपीएस) 2025 के ग्रैंड फिनाले में शिरकत की। इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (यशोभूमि) द्वारका में 4 से 6 जुलाई तक आयोजित टूर्नामेंट में देश की शीर्ष 16 बीजीएमआई प्रोफेशनल टीमें 4 करोड़ रुपये की इनामी राशि के लिए मुकाबला कर रही हैं।

इस दौरे के दौरान खेल राज्य मंत्री के साथ क्राफ्टन इंडिया के हेड ऑफ गवर्नमेंट अफेयर्स एंड सीएसआर, विभोर कुकरेती सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे। खडसे ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और ईस्पोर्ट्स एथलीट्स से बातचीत की। उन्होंने आयोजन की तकनीकी और प्रसारण व्यवस्था का भी जायजा लिया।

उन्होंने कहा “ईस्पोर्ट्स और पारंपरिक खेलों में समानता है— दोनों में अनुशासन, मानसिक मजबूती और टीमवर्क की आवश्यकता होती है। ईस्पोर्ट्स हमारे युवाओं को डिजिटल युग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत सरकार विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने, करियर अवसर उपलब्ध कराने और भारतीय प्रतिभा को वैश्विक मंच पर चमकाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

ईस्पोर्ट्स को मिला सरकारी मान्यता का समर्थन

दिसंबर 2022 में भारत सरकार ने ईस्पोर्ट्स को आधिकारिक रूप से मान्यता दी थी, जब राष्ट्रपति द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से इसे युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत लाया गया। फरवरी 2025 में मंत्रालय ने ईस्पोर्ट्स खिलाड़ियों और कोचों को कैश-इंसेंटिव स्कीम में शामिल किया, जो पहले सिर्फ ओलंपिक और कॉमनवेल्थ पदक विजेताओं के लिए आरक्षित थी।

इस समय ईस्पोर्ट्स के लिए नीति निर्माण का कार्य युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय मिलकर कर रहे हैं। यह संयुक्त दृष्टिकोण जरूरी है, क्योंकि भारतीय ईस्पोर्ट्स एथलीट्स की नजरें अब 2027 में सऊदी अरब में होने वाले ओलंपिक ईस्पोर्ट्स गेम्स पर टिकी हैं।

युवाओं में ईस्पोर्ट्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी

हाल के वर्षों में भारत में ईस्पोर्ट्स में युवाओं की भागीदारी में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। कई रिपोर्टों के अनुसार लाखों भारतीय युवा अब किसी न किसी रूप में ईस्पोर्ट्स का हिस्सा बन चुके हैं—चाहे खिलाड़ी के रूप में, आयोजक के तौर पर या फैंस के रूप में। यह तेजी से बढ़ता आकर्षण दर्शाता है कि ईस्पोर्ट्स अब भारत की युवा संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बन चुका है।

बीएमपीएस 2025 बना ऐतिहासिक पल

बीएमपीएस 2025 का ग्रैंड फिनाले भारतीय ईस्पोर्ट्स के लिए एक ऐतिहासिक पल है। यह न सिर्फ स्थानीय प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने का मौका देता है, बल्कि उद्योगों और समुदायों के बीच साझेदारी को भी मजबूत करता है। इस टूर्नामेंट ने खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने, फैंस के साथ जुड़ने और भारत में ईस्पोर्ट्स की पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का मंच दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com