देवरिया : रुद्रपुर पुलिस की साेमवार सुबह हत्याराेपी से मुठभेड़ हो गई। आराेपित के दाहिने पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि 27 जून की रात स्कूल प्रबंधक धनंजय पाल की हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में आरोपित कमरुद्दीन उर्फ तालिबान (23) वांछित था। उसे छह जून की रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस जब उसे हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद करने के लिए ले जा रही थी, तभी पठकौली क्षेत्र में उसने दरोगा की पिस्टल छीन ली और फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी और वह घायल हाे गया। घायल आराेपित काे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।—————-