शिमला में नशे का जाल, दो युवकों से हेरोइन बरामद

शिमला : राजधानी शिमला में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चिट्टा (हेरोइन) की बरामदगी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला शिमला के ढली थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने रविवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए संजौली क्षेत्र में एक गाड़ी (HP10B-6505) को रोका। तलाशी के दौरान वाहन में सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 5.860 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान रमन दत्ता (35) निवासी गांव कलगांव, डाकघर पुराजली-2, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला, उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है कि यह नशा कहां से आया और किन लोगों तक पहुंचाया जाना था।

दूसरा मामला बालूगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां के ढांडा गांव में भी रविवार की रात पुलिस ने एक स्थानीय निवासी के कब्जे से 5.45 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है। आरोपी की पहचान मुकेश शर्मा (30) निवासी दिव्य निवास, ढांडा, पोस्ट ऑफिस टूटू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि कहीं ये आरोपी नशे की आपूर्ति में किसी संगठित गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि दोनों मामलों में जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com