फतेहपुर : जिले में शनिवार को विगत दिनों बकेवर थाना क्षेत्र में मिले नर कंकाल की घटना का पुलिस अधीक्षक ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो आरोपिताें को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त बांका, आरी, डोरी व मृतक की मोटरसाइकिल के पार्ट्स, चश्मा व मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि विगत नाै जुलाई को बकेवर थाना क्षेत्र में रिन्द नदी से पुलिस ने सिर विहीन एक नर कंकाल बरामद किया था। तलाश के दाैरान नर कंकाल का सिर लगभग एक किमी दूर से मिला। मृतक की शिनाख्त जाफरगंज थाना क्षेत्र के कसियापुर निवासी राहुल पटेल पुत्र रंगलाल के रूप की गई। पुलिस जांच में पता चला कि बकेवर थाना क्षेत्र के राम भवन की पत्नी सरिता से मृतक राहुल पटेल के अवैध संबंध थे, वह उससे अक्सर मिलता जुलता था। विगत दाे जुलाई को रामभवन ने मृतक राहुल पटेल को अपने घर बुलाया और रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी। आरोपी पति-पत्नी ने शव को मृतक की ही मोटरसाईकिल से ले जाकर रिन्द नदी किनारे पेट्रोल डालकर आग लगा दिया और सिर व हाथ की कलाईयों को बांका से काटकर एक किलोमीटर दूर फेंक दिया था।
एसपी ने बताया कि हत्या में शामिल रामभवन व उसकी पत्नी सरिता को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।