Nagaland Governor Death: नागालैंड के राज्यपाल और भाजपा नेता ला गणेशन का निधन हो गया है. शुकवार को उन्होंने 80 वर्ष की आयु में अंतिम सांसे लीं. स्वास्थ्य खराब होने की वजह से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
Nagaland Governor Death: पीएम मोदी ने जताया दुख
सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर पीएम मोदी ने दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि नागालैंड के राज्यपाल थिरु ला. गणेशन के निधन से दुख हुआ. एक समर्पित राष्ट्रवादी के रूप में उन्हें याद किया जाएगा. अपना जीवन उन्होंने सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. तमिलनाडु में भाजपा के विस्तार के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. तमिल संस्कृति के प्रति भी उनका गहरा लगाव था. उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. ॐ शांति.
Nagaland Governor Death: घर में फिसल गए थे
बता दें, आठ अगस्त की सुबह वे अपने घर में फिसल गए थे, जिसके बाद वे अपोलो अस्पताल में भर्ती हुई थे. उनका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान ही उन्होंने शुक्रवार शाम 6.23 बजे अंतिम सांसें लीं.
Nagaland Governor Death: अब जानें उनकी जिंदगी के बारे में…
गणेशन का जन्म 16 फरवरी 1945 को तमिलनाडु के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. छोटी उम्र से ही वे आरएसएस की विचारधारा की ओर आकर्षित हो गए थे. क्योंकि उनके पापा और भाई संघ के सदस्य थे. युवावस्था में पिता का साथ छूटने की वजह से गणेशन अपने भाई के साथ रहने लगे और उन्हीं के साथ पढ़ाई-लिखाई की. गणेशन इसके बाद संघ में शामिल हो गए और अपनी नौकरी छोड़ दी. 1970 में गणेसन संघ के पूर्णकालिक प्रचारक बन गए. करीब 20 वर्षों तक उन्होंने विभिन्न-विभिन्न पदों पर काम किया. गणेशन इसके बाद 1991 में भाजपा में शामिल हुए और प्रदेश भाजपा सचिव बने. उन्होंने भाजपा के कामकाज को प्रदेश में फैलाया.
Nagaland Governor Death: ऐसा रहा पॉलिटिकल सफर
2016- मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने गए.
27 अगस्त, 2021- मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया और 19 फरवरी, 2023 तक इस पद पर रहें.
जुलाई 2022 से नवंबर 2022 तक उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
फरवरी 2023 से- गणेशन नागालैंड के 21वें राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal