भारत ने चीन के सॉफ्टवेयर बाजार का फायदा उठाने के लिए वहां रविवार को दूसरे आईटी कॉरिडोर की शुरुआत की है. आईटी कंपनियों के संगठन नासकॉम ने इसकी जानकारी दी. ये कॉरिडोर चीन के विशाल बाजार में घरेलू आईटी कंपनियों की पहुंच सुनिश्चित कराने की कोशिश के तहत बनाया गया है.
चीन की गुइयांग नगर निगम सरकार ने चीनी ग्राहकों और भारतीय सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच करीब 60 लाख डॉलर के बॉन्ड की भी घोषणा की है. नासकॉम ने कहा कि चीन-भारत डिजिटल सहयोग प्लाजा के तहत शुरू की गई मुख्य प्रोजेक्ट्स को अगले साल तक पूरा कर लिया जाएगा. नासकॉम ने चीन के शहर दालियान में पहला डिजिटल प्लाजा पिछले साल दिसंबर में शुरू किया था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal