अब आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देगी स्पॉट टीम

लखनऊ। देेश और प्रदेश में आतंक और आतंकवादियों की वर्तमान गतिविधि और उनके कार्यशैली को दृष्टिगत उत्तर प्रदेश पुलिस में आतंकवाद निरोधक दस्ता के अन्तर्गत विशेषज्ञ बल स्पाट स्पेशल पुलिस आपरेशन टीम का गठन किया गया है। चुनौतियों से निपटने के लिए स्पाट के गठन से आकस्मिकता की स्थिति में उत्तर प्रदेश पुलिस की अन्य बलों पर निर्भरता लगभग समाप्त हो जायेगी। अब हर हालत में दस्ते के जवान किसी भी आतंकी गतिविधि का मुंहतोड़ जवाब देंगे।

पुुलिस विशेषज्ञों ने बताया कि स्पॉट टीम विशेषज्ञता, गुणवत्ता और कौशल दक्षता का समावेश कर बनायी गयी ऐसी टीम है जो आतंक के कई रूपों से निपटने में सक्षम होगी जिसमें आतंकवादी हमला, अर्बन वॉर फेयर, हाई रिस्क आपरेशन, अर्धसैनिक बलों के कुशल और अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में एटीएस उ0प्र0 के अन्तर्गत यह बल गठित होकर तैयार हो चुका है। इसकी तीन टीमें तैयार हो चुकी है। प्रत्येक टीम में 54 सदस्य होंगे जिनमें स्नाइपर, बम विशेषज्ञ, संचार विशेषज्ञ, श्वान दल शामिल है। कुम्भ में इसकी दो टीमें सुरक्षा हेतु उपलब्ध होंगी। टीमों का प्रशिक्षण एनएसजी और एसपीजी तथा सीआईएसएफ के प्रशिक्षकों द्वारा कराया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com