Hockey Worldcup : टीम इंडिया के सामने बेल्जियम की कड़ी चुनौती

भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराकर विजयी शुरुआत करने वाली भारतीय हॉकी टीम रविवार को पूल सी के अपने दूसरे मुकाबले में बेल्जियम का सामना करेगी। हालांकि भारत के लिए यह मैच काफी चुनौतीपूर्ण होगा। विश्व के तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम अपने आक्रामक खेल के लिए जानी जाती है। पहले मैच में बेल्जियम ने कनाडा को 2-1 से मात दी थी। पूल-सी में भारत पहले स्थान पर है तो वहीं बेल्जियम को दूसरा स्थान हासिल है। इस मैच में जीत दोनों टीमों के सेमीफाइनल जाने की संभावनाओं को बेहद प्रबल कर देगी जबकि हार से अंतिम-4 का इंतजार पूल के आखिरी मैच तक के लिए बढ़ जाएगा।

भारत ने पिछले मैच में एकतरफा खेल दिखाया था। मेजबान टीम की आक्रमण पंक्ति असरदार साबित हुई और इसलिए पांच गोल करने में टीम सफल रही थी। भारतीय डिफेंस में हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह को अहम भूमिका निभानी होगी। उधर, बेल्जियम की आक्रमण पंक्ति का नेतृत्व अनुभवी कप्तान थॉमस ब्रील्स के जिम्मे है। यहां वह अकेले नहीं है। उनके साथ फ्लोरेंट वान एयुबेल, टॉम बून जैसे नाम हैं,जबकि डिफेंस में आर्थर वान डोरेन, गोउथियेर बोकार्ड, और आर्थर डे स्लूवर जैसे अनुभवी डिफेंडर हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com