जयंती पर डॉ.राजेंद्र प्रसाद को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने किया नमन

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को उनकी 134वीं जयंती पर याद किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके अलावा डॉ राजेंद्र प्रसाद के परिवार के सदस्यों और राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भी उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जन्मजयंती के अवसर पर, उनके प्रेरक व्यक्तित्व और कृतित्व को सादर नमन। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि संविधान सभा के सभापति तथा प्रथम राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने देश के प्रारंभिक वर्षों में जिन गणतांत्रिक, संवैधानिक मूल्यों और आदर्शों को स्थापित किया, वे आज भी अनुकरणीय हैं। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म 3 दिसम्बर 1884 को बिहार के सीवान जिला के जीरादेई गांव में हुआ था। वह 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962 तक राष्ट्रपति के पद पर रहे थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com