पेरिस : लियोनल मेसी ने एक गोल दागा और एक गोल में अहम योगदान दिया, जिसकी बदौलत विश्व चैंपियन अर्जेंटीना ने शुक्रवार को खेले गए अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में अंगोला को 2-0 से मात दी।
मेसी ने 44वें मिनट में लौतारो मार्टिनेज को पास देकर टीम को बढ़त दिलाई। 82वें मिनट में भूमिकाएं बदलीं—इस बार मार्टिनेज ने शानदार असिस्ट दिया और मेसी ने गेंद को दूर कोने में शॉट लगाकर स्कोर 2-0 कर दिया। दोनों खिलाड़ियों को दूसरे हाफ के अंतिम चरण में बदल दिया गया।
विश्व रैंकिंग में स्पेन के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद अर्जेंटीना और उससे 87 स्थान नीचे खड़ी अंगोला के बीच यह परिणाम अपेक्षित था। मुकाबला राजधानी लुआंडा के “11 नवंबर स्टेडियम” में अंगोला की स्वतंत्रता के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
अर्जेंटीना ने 2026 विश्व कप क्वालिफिकेशन में 12 मैच जीते, दो ड्रॉ खेले और चार में हार का सामना किया, कुल 38 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए क्वालिफाई किया। दूसरी ओर, अंगोला जिसने आखिरी बार 2006 जर्मनी विश्व कप खेला था, 2026 क्वालिफायर में केवल दो मैच जीत सकी और ग्रुप विजेता केप वर्डे से 11 अंक पीछे रहकर बाहर
हो गई।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal