विकास पथ पर दौड़ रहा नया उत्तर प्रदेशः ब्रजेश पाठक

लखनऊ। आज का नया उत्तर प्रदेश विकास पथ पर अग्रसर है। प्रदेश में बिजली, पानी और सड़क की व्यवस्था विश्वस्तरीय है। पिछली सरकारों में प्रदेश में एक हजार से अधिक दंगे हुए लेकिन आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। देश-विदेश से निवेशक यूपी आ रहे हैं।
यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। वे शुक्रवार को इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा आयोजित इंडो यू०पी० यू०एस० इकोनॉमिक समिट-2025 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले निवेशक उत्तर प्रदेश में आने से घबराते थे। प्रदेश में अपराधी खुलेआम सड़कों पर घूमते थे। व्यापारी उनके निशाने पर रहते थे। आज का उत्तर प्रदेश तरक्की के नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मेडिकल के क्षेत्र में प्रदेश ने काफी तरक्की की है। सरकारी अस्पतालों में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि देश-विदेश के निवेश आ रहे है। इंवेस्टमेंट समिट के बारे में चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 45 लाख करोड़ रुपए के निवेश से यूपी में काफी कार्य कराया जा रहा है। अब लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ता है। प्रदेश के सभी जिलों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। पहले यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट तक पहुंचने में जाम में डेढ़ से दो घंटे तक का समय लगता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। डिफेंस सेक्टर में भी काफी काम हो रहा है। सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को हर क्षेत्र में नंबर वन पर लाने का है। इसके लिए सरकार दिन-रात कार्य कर रही है। हर तबके का भरोसा सरकार पर है। इस अवसर पर पवन अग्रवाल, इम्तियाज अहमद, लीजो जोश अलापार, शांतनु पाल, बेन एन. जॉन, अभय सिंह, वी.एन. दुबे, संयोजक मुकेश बहादुर सिंह एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

सचिवालय डिस्पेंसरी में अत्याधुनिक मशीनें स्थापित
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सचिवालय डिस्पेंसरी, बापू भवन में डिजिटल एक्स रे मशीन एवं नेत्र परीक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि डिस्पेंसरी को हाईटेक बनाया जा रहा है। अत्याधुनिक मशीनों को यहां स्थापित किया जा रहा है। डिजिटल एक्स रे मशीन एवं नेत्र परीक्षण केंद्र से निश्चित तौर पर मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. रतन पाल सुमन, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जी.पी. गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सचिवालय डिस्पेंसरी डॉ. पंकज कुमार उपाध्याय, डॉ. सौरभ एहलावत एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

सेवा और सुशासन की जीतः ब्रजेश पाठक
लखनऊ।  डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बिहार की जीत सेवा, सुशासन, सामाजिक न्याय और लोककल्याण को समर्पित है। एनडीए सरकार में पुनः अपना अटूट भरोसा जताने पर बिहार की जनता जनार्दन का बहुत आभार। जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को बिहार के मतदाताओं ने करारा जवाब दिया है। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी योजनाओं की है। एनडीए के सभी विजयी प्रत्याशियों को जीत एवं उज्ज्वल कार्यकाल की अनंत शुभकामनाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com