धर्मेंद्र के लिए ईशा देओल का भावुक पोस्ट

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहलाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। अपने 90वें जन्मदिन से महज कुछ हफ्ते पहले उनका इस दुनिया से यूं चले जाना फिल्म इंडस्ट्री और करोड़ों प्रशंसकों के लिए किसी गहरे सदमे से कम नहीं था। आज भी लोग इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि हिंदी सिनेमा के इस चमकते सितारे ने उन्हें हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। धर्मेंद्र के जन्मदिन के अवसर पर 8 दिसंबर को बेटी ईशा देओल ने अपने पिता के नाम एक बेहद भावुक संदेश शेयर किया, जिसने सभी को भावुक कर दिया।

 

ईशा देओल ने पिता को याद करते हुए जो लिखा, वह उनके मजबूत रिश्ते और अटूट बंधन को बखूबी दर्शाता है। ईशा ने लिखा, “मेरे प्यारे पापा के लिए… हमारा रिश्ता, हमारा समझौता, सबसे मजबूत बंधन। ‘हम’ पूरी जिंदगी, सभी लोकों में और उससे भी परे एक साथ रहेंगे। चाहे स्वर्ग हो या धरती, हम अलग नहीं हैं पापा। अभी के लिए मैंने आपको अपने दिल में बहुत कोमलता और प्यार से सहेज लिया है। आपने मुझे अपनी बेटी के रूप में जो दिया है, उसे कोई और कभी बदल नहीं सकता।”

 

इसके आगे ईशा ने अपने पिता के चाहने वालों के लिए एक खूबसूरत वादा भी किया। उन्होंने लिखा, “मैं आपका प्यार उन लाखों प्रशंसकों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगी, जो आपको उतना ही चाहते हैं जितना मैं। आई लव यू पापा… आपकी बेटी, आपकी ईशा, आपकी बिट्टू।”

 

गाैरतलब है कि धर्मेंद्र लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और इसी वजह से उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 24 नवंबर की सुबह उन्होंने जुहू स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई थी।

 


——–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com