आईआईटी खड़गपुर करेगा स्मार्ट इंडिया हैकाथोन 2025 के हार्डवेयर ग्रैंड फिनाले की मेजबानी

खड़गपुर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर स्मार्ट इंडिया हैकाथोन (एसआईएच) 2025 (हार्डवेयर संस्करण) के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी करेगा। आगामी 8 से 12 दिसंबर के बीच होने जा रहा यह आयोजन संस्थान के प्लेटिनम जयंती वर्ष उत्सव के बीच सम्पन्न होगा।

 

ग्रैंड फिनाले में गणमान्य अतिथियों के साथ संस्थान के सम्मानित पूर्व छात्र भी विशेष उपस्थिति दर्ज करेंगे। जमशेदपुर के जिलाधिकारी और संस्थान के पूर्व छात्र कर्ण सत्यार्थी (आईएएस) उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। वहीं डॉ. अर्पन पाल, मुख्य वैज्ञानिक एवं अनुसंधान प्रमुख (टीसीएस रिसर्च), विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

 

प्रतिभागियों के लिए तीन विशेष अतिथि व्याख्यान आयोजित होंगे, जिनमें अकादमिक, औद्योगिक और स्टार्टअप क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस संस्करण में रिकॉर्ड सहभागिता दर्ज हुई है— इनमें 72 हजार 165 विचार प्रस्तुतियां, 68 हजार 766 छात्र टीमें, 271 समस्या विवरण, दो हजार 587 उच्च शिक्षा संस्थान, एक लाख 42 हजार 715 टीमें तथा आठ लाख 26 हजार 635 विद्यार्थी आन्तरिक चरण में शामिल होंगे।

 

आयोजन के समन्वय की जिम्मेदारी डॉ. विद्या कोचट (संयोजक), प्रो. आदित्य बनर्जी (सह-संयोजक एवं एसपीओसी) और विराज वेकारिया (छात्र समन्वयक) को सौंपी गई है। आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती ने बताया कि प्लेटिनम जयंती के अवसर पर एसआईएच 2025 की मेजबानी करना संस्थान के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवा भारत की निर्भीक, दृढ़ और नवाचार-प्रेरित भावना का प्रतीक है। उन्होंने परिसर में आने वाले प्रतिभाशाली नवाचारकों के प्रति स्वागताभार व्यक्त किया।

 

उल्लेखनीय है कि स्मार्ट इंडिया हैथाकोन की शुरुआत 2017 में हुई थी, शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन प्रकोष्ठ और एआईसीटीई द्वारा संचालित विश्व का सबसे बड़ा खुला नवाचार मंच है। इस पहल के तहत देशभर के विद्यार्थी विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और उद्योगों द्वारा प्रस्तुत वास्तविक चुनौतियों के समाधान विकसित करते हैं। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के संरक्षण में लगातार आगे बढ़ रहा है।

 

सह-सरंक्षकों में केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार, शिक्षा सचिव विनीत जोशी, एआईसीटीई अध्यक्ष प्रो. टी. जी. सीताराम और एआईसीटीई उपाध्यक्ष डॉ. अभय जेरे शामिल हैं। इस वर्ष प्रधानमंत्री ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय नवाचार अभियान का शुभारम्भ करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com