‘धुरंधर’ के सबसे कठिन शॉट पर अर्जुन रामपाल के खुलासे ने सभी को चौंकाया

आदित्य धर की निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रही है। फिल्म के गाने, एक्शन सीक्वेंस और दमदार कहानी ने सोशल मीडिया पर दर्शकों का खास ध्यान खींचा है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल की तिकड़ी ने इस फिल्म में अपने अभिनय से जान डाल दी है। इसी दौरान अर्जुन ने एक खुलासा किया है, जिसने सभी को चौंका दिया।

 

अर्जुन के लिए करियर का सबसे मुश्किल पल

 

एक फैन ने ऑनलाइन बातचीत के दौरान अर्जुन से पूछा, “26/11 वाला सीन बहुत प्रभावशाली था। एक भारतीय के रूप में आपको इसे करते समय कैसा लगा?” इस पर अर्जुन ने बिना झिझक कहा कि यह उनके करियर का सबसे मुश्किल और भावनात्मक रूप से थका देने वाला दृश्य था। उन्होंने बताया कि यह सीक्वेंस शूट करते समय जान हथेली पर आ गई थी, क्योंकि 26/11 का दर्द अब भी देश के हर नागरिक के दिल में ताजा है। इस घटना को पर्दे पर उतारना आसान नहीं था और यही वजह है कि इस दृश्य को शूट करते समय पूरी यूनिट में एक अलग ही सन्नाटा रहा।

 

फिल्म में अर्जुन रामपाल का दमदार किरदार

 

‘धुरंधर’ में अर्जुन रामपाल ने आईएसआई अधिकारी मेजर इकबाल का किरदार निभाया है, एक ऐसा शख्स जिसके इशारे पर सियासत की चालें चलती हैं। अक्षय खन्ना के बाद फिल्म में सबसे डराने वाला और प्रभावी किरदार अर्जुन का ही माना जा रहा है। 26/11 के हमले को दर्शाने वाले हिस्से में उनका अभिनय सबसे ज्यादा चर्चा में है। सोशल मीडिया पर लोग इसे फिल्म का सबसे शक्तिशाली और भावनात्मक दृश्य बता रहे हैं।

 

स्टारकास्ट और सीक्वल की तैयारी

 

फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, कबीर बेदी और सारा अर्जुन ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने इसकी अगली कड़ी की भी घोषणा कर दी है। ‘धुरंधर 2’ फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी और दर्शकों को उम्मीद है कि इसमें कहानी और भी तीखी और रोमांचक रूप लेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com