नोयडा : शनिवार को एक निजी चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताओं में झड़प हो गयी। इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने 100 नंबर पर सूचना दे दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए अनुराग भदौरिया को हिरासत में ले लिया। इसकी सूचना मिलते ही राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने सपा प्रवक्ता के थाने में न मिलने के बाद sho का आवास खुलवाने का किया प्रयास। भीड़ को देखते हुए sho ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अनुराग भदौरिया को गाड़ी में बैठाकर थाने से बाहर ले गए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal