Uttarakhankd : वीर क्रान्तिकारी शहीद उधम सिंह को जयंती पर किया नमन

रुद्रपुर : वीर क्रान्तिकारी शहीद उधम सिंह का जन्म दिन जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर उनकी प्रतिमाओं पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। साथ ही उधम सिंह के वीरता को याद करते हुए देश भक्ति का संदेश दिया। बुधवार को जिला मुख्यालय कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, मेयर रामपाल सिंह, विधायक राजेश शुक्ला, एडीएम जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चौहान एवं अधिकारियों,कर्मचारियों ने इग्लैण्ड जाकर जलियावाला बाग काण्ड के दोषी जनरल ओ डायर को मौत के घाट उतारने वाले शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने भारत मां को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिये जिस तरह अपना बलिदान दिया वह दुनिया के इतिहास में अनूठा है। उनकी जीवन गाथा युगों-युगों तक भारत के युवाओं में देश भक्ति का ज्वार भरती रहेगी। जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने कहा कि शहीद उधम सिंह समेत देश के महानक्रान्तिकारी एवं सेनानियों के सपनों का भारत बनाने की चुनौती आज भी हमारे सामने खडी है। हमें भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने का संकल्प लेना होगा। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि बीभत्स जलियावाला बागकाण्ड के प्रत्यक्षदर्शी क्रान्तिकारी शहीद उधम सिंह का देश प्रेम व भक्ति का जज्बा प्रेरणा दायक है। उन्होंने कहा कि उधम सिंह ने देश की अस्मिता के खातिर अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। ऐसे वीर सेनानियों को देश व राज्य को नाज है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com