जारी हुई आइफा अवॉर्ड्स की विनर लिस्ट

बैंकाक में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म एकेडमी (आईफा) अवार्ड्स का आयोजन 21 जून से 24 जून तक रहेगा. इस अवार्ड सेरेमनी में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज कलाकार शिरकत करेंगे. कई फिल्मों से जुड़े कलाकारों के नामांकन घोषित हो चुके हैं. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फ्लॉप फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को आइफा की तकनीकी श्रेणी में तीन अवार्ड्स हासिल होने जा रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंकाक में होने जा रहे आइफा अवॉर्ड्स में ‘जग्गा जासूस’ को बैकग्राउंड स्कोर, सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी और स्पेशल इफेक्ट्स में अवॉर्ड्स हासिल हुए. आइए इस खबर के माध्यम से बताते हैं इस अवार्ड नाईट में किस फिल्म को किस श्रेणी में कितने नामांकन हासिल हुए हैं.

सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक : नीतेश तिवारी और श्रेयश जैन (बरेली की बर्फी)

सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक : हितेश केवालया (शुभ मंगल सावधान)

सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन : यशराज फिल्म्स के दिलीप सुब्रमण्यम और गणेश गंगाधरन (टाइगर जिंदा है)

सर्वश्रेष्ठ सिनेमाटोग्रॉफी : मार्सिन लस्कावेक

सर्वश्रेष्ठ संपादन : श्वेता वेंकट मैथ्यू (न्यूटन)

सर्वश्रेष्ठ गीत : नुसरत फतेह अली, ए वन मेलोडी फना और मनोज मुंतशिर (मेरे रश्के कमर)

सर्वश्रेष्ठ पाश्र्वगायक : अरिजीत सिंह (हवाएं : जब हैरी मेट सेजल)

सर्वश्रेष्ठ पाश्र्वगायिका : मेघना मिश्रा (मैं कौन हूं : सीक्रेट सुपरस्टार)

इन सबसे बीच आपको एक बात बता दें, जिसने सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया वो यह है कि…आइफा अवॉर्ड्स की इस शाम में विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ ने सबसे ज्यादा नामांकन हासिल किए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com