इमरान खान पार्टी में महिलाओं को ऊंचे पद देने के बदले मांगते थे ‘सेक्सुअल फेवर’- पूर्व पत्नी रेहम खान

पाकिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहाम खान की आने वाली किताब इस समय कई विवादों से घिर गई है. इसे लेकर इस बार उन्होंने इमरान खान पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. सीएनएन 18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इमरान खान पार्टी में महिलाओं को ऊंचा पद देने के लिए उनके साथ सेक्स करते हैं. रेहाम ने कहा कि अगर कोई महिला पार्टी में ऊपर के पद की मांग करती है तो इमरान खान उससे अपने साथ संबंध बनाने के लिए कहते हैं. अपनी आने वाली किताब में रेहाम ने इमरान के साथ बिताए बेहद निजी पलों के बारे में लिखा है.पाकिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहाम खान की आने वाली किताब इस समय कई विवादों से घिर गई है. इसे लेकर इस बार उन्होंने इमरान खान पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. सीएनएन 18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इमरान खान पार्टी में महिलाओं को ऊंचा पद देने के लिए उनके साथ सेक्स करते हैं. रेहाम ने कहा कि अगर कोई महिला पार्टी में ऊपर के पद की मांग करती है तो इमरान खान उससे अपने साथ संबंध बनाने के लिए कहते हैं. अपनी आने वाली किताब में रेहाम ने इमरान के साथ बिताए बेहद निजी पलों के बारे में लिखा है.   रेहाम खान इमरान की दूसरी पत्नी थीं. शादी के 15 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. रेहाम ने इंटरव्यू में कहा कि अगर इमरान प्रधानमंत्री बनते हैं तो वो पाकिस्तान के लिए बेहद खतरनाक होगा. रेहाम के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद इमरान खान की राजनीति पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ सकता है. पाकिस्तान में इसी साल 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाले हैं. इमरान खान इस चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंदियों में से एक हैं. 31 मई को ही पाकिस्तान की संसद को भंग कर दिया गया था. रेहाम की किताब के कुछ अंश को एक हैकर ने ऑनलाइन लीक कर दिया था. तभी से इस पर विवाद हो रहा है. कई लोगों ने किताब पर रोक लगाने की मांग की है.   वहीं पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज वसीम अकरम समेत चार लोगों ने रेहाम की किताब को लेकर उन्हें लीगल नोटिस भेजा है. आरोप है कि इस किताब में उनकी निजी निंदगी से जुड़ी कई सारी चीजों के बारे में लिखा गया है और ये उनकी मानहानि है. नोटिस भेजने वालों में रेहम के पहले पति ईजाज रहमान, क्रिकेटर वसीम अकरम, ब्रिटिश बिजनेसमैन सैयद जुल्फिकार बुखारी और तहरीक-ए-इंसाफ के मीडिया कोऑर्डिनेटर अनीला ख्वाजा शामिल

रेहाम खान इमरान की दूसरी पत्नी थीं. शादी के 15 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. रेहाम ने इंटरव्यू में कहा कि अगर इमरान प्रधानमंत्री बनते हैं तो वो पाकिस्तान के लिए बेहद खतरनाक होगा. रेहाम के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद इमरान खान की राजनीति पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ सकता है. पाकिस्तान में इसी साल 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाले हैं. इमरान खान इस चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंदियों में से एक हैं. 31 मई को ही पाकिस्तान की संसद को भंग कर दिया गया था. रेहाम की किताब के कुछ अंश को एक हैकर ने ऑनलाइन लीक कर दिया था. तभी से इस पर विवाद हो रहा है. कई लोगों ने किताब पर रोक लगाने की मांग की है.

वहीं पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज वसीम अकरम समेत चार लोगों ने रेहाम की किताब को लेकर उन्हें लीगल नोटिस भेजा है. आरोप है कि इस किताब में उनकी निजी निंदगी से जुड़ी कई सारी चीजों के बारे में लिखा गया है और ये उनकी मानहानि है. नोटिस भेजने वालों में रेहम के पहले पति ईजाज रहमान, क्रिकेटर वसीम अकरम, ब्रिटिश बिजनेसमैन सैयद जुल्फिकार बुखारी और तहरीक-ए-इंसाफ के मीडिया कोऑर्डिनेटर अनीला ख्वाजा शामिल

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com