लखनऊ : प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह द्वारा डीजी अभिसूचना, एडीजी सुरक्षा, एडीजी रेलवे, सभी जोनल एडीजी, परिक्षेत्रीय आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी व प्रभारी जनपद, एसपी रेलवे को गणतंत्र दिवस के परिपेक्ष्य में सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिया गया है। डीजीपी ने कहा है कि चेक पोस्टों को विशेष रूप से सर्तक एवं सक्रिय किया जाये। रेलवे, बस स्टेशन, एयरपोर्ट, बाजार, सिनेमाहाल, मॉल, मल्टीप्लेक्स जैसे मनोरंजन के स्थलों व भीड़भाड़ वाले स्थानों आदि पर विशेष रूप सुरक्षा प्रबंध किये जायें। सुरक्षा कर्मियों को विधिवत ब्रीफ करने के बाद ड्यूटी पर लगाया जाय। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा योजना के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसके अलावा प्रशिक्षित वाचर्स की सेवाओं का भी उपयोग किया जाए, स्थायी चेक पोस्टों के अतिरिक्त अस्थायी चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की आकस्मिक चेकिंग करायी जाये एवं संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। मानव रहित वायुयान, ग्लाइडर एवं ड्रोन आदि की उड़ानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। इसके अलावा साइबर कैफों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए तथा उनके दुरूपयोग को रोकने पर समुचित कदम उठाये जाए, गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशालाओं, सरायों की चेकिंग व्यवस्था की जाए, नये किरायेदारों के सत्यापन की कार्रवाई अवश्य करा ली जाए। केमिकल्स की दुकानों के सत्यापन एवं चेकिंग की व्यवस्था करायी जाय। ट्रेनों की विधिवत चेकिंग सुनिश्चित की जाय। सतर्कता एवं सुरक्षा के लिए सभी कार्यवाहियां की जाये तथा इसके लिए जनताए स्वैच्छिक संगठनों एवं अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सहयोग भी लिया जाए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal