नेशनल लेविल की क्विज प्रतियोगिता में सीएमएस छात्र ने हासिल किया पांच लाख का नगद पुरस्कार

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ की मुफ्त सैर का मिलेगा गौरव

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा 6 के मेधावी छात्र अपूर्व मिश्रा ने डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग प्रतियोगिता के नेशनल राउण्ड में प्रथम स्थान अर्जित कर पाँच लाख रूपये का नगद पुरस्कार एवं अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ की मुफ्त सैर का गौरव प्राप्त किया है, साथ ही उत्तर प्रदेश का नाम नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि डिस्कवरी नेटवर्क चैनल्स एवं शैक्षिक एप ‘बाइजूज’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का फाइनल राउण्ड अभी हाल ही में मुंबई में सम्पन्न हुआ, जिसमें अपूर्व की टीम ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में देश भर के 8500 स्कूलों के 10 लाख से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें से नेशनल राउण्ड हेतु भारत के 29 राज्यों एवं दिल्ली से एक-एक प्रतिभागी छात्रों को अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित किया गया। इस प्रकार प्रतियोगिता के नेशनल राउण्ड में कुल 30 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से देश की मात्र 5 टीमों ने फाइनल राउण्ड में जगह बनाई। प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड में 60 सेकेंड में पाँच प्रश्नों के जवाब देने थे, जिसमें अपूर्व की टीम ने अव्वल रहते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के नेशनल राउण्ड में प्रतिभाग हेतु अपूर्व एवं उनके माता-पिता के मुंबई आने-जाने, रहने एवं अन्य सभी आवश्यक खर्च को आयोजकों द्वारा वहन किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com