कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में पटना कोर्ट ने जमानत दे दी है। राहुल के खिलाफ ये मामला बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गत अप्रैल में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में दर्ज कराया था। कोर्ट से बाहर आने के बाद राहुल ने कहा, “जो भी आरएसएस के खिलाफ खड़ा होता है और नरेंद्र मोदी जी की विचारधारा पर हमला होता है, तो उसपर कोर्ट केस कर दिए जाते हैं। मेरी लड़ाई संविधान को बचाने की है, गरीबों और किसानों के लिए खड़े होने की है।”

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal