टीवी शो “ये उन दिनों की बात है” में समीर माहेश्वरी का किरदार निभाने वाले अभिनेता रणदीप राय को बॉलीवुड में मौका मिल गया है. रणदीप जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “सरोज का रिश्ता” में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. फिल्म की कहानी ‘बॉडी शेमिंग’ के मुद्दे पर बात करती है.
जहां तक बात है फिल्म में रणदीप के किरदार की तो उनका किरदार एक लव ट्राएंगलर का होगा जो कि एक्टर गौरव पांडे के किरदार और शाहिद कपूर की बहन सना के किरदार के बीच झूल रहा है. एक समाचार एजेंसी से बातचीत में रणदीप ने कहा, “किसी भी टीवी एक्टर के लिए बॉलीवुड फिल्म में काम मिलना एक अद्भुद मौका है और मझे लगता है कि मैं लकी हूं जो मुझे यह मौका मिला है.”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal